अन्दर बैठ कर खिड़की से
हवा की ताल पर झूमते पेड़ों को देखना
भरी दोपहरी में चिड़ियों की चहचहाट सुनना
ऊपर छत पर सुख रहे
साबूदाने की चिप्स पलटने जाना
नीचे आकर कुलर की हवा खाना
किस्मत अच्छी हो तो रूहअफज़ा का लुफ्त उठाना
यूँ पसंद है मुझे गर्मी की छुट्टियां
यूँ पसंद है मुझे गर्मी की छुट्टियां
लाइट जाने पे हाथ पंखों से हवा करना
चने भुग्ड़े चाट बना कर खाना
हवा की ताल पर झूमते पेड़ों को देखना
भरी दोपहरी में चिड़ियों की चहचहाट सुनना
ऊपर छत पर सुख रहे
साबूदाने की चिप्स पलटने जाना
नीचे आकर कुलर की हवा खाना
किस्मत अच्छी हो तो रूहअफज़ा का लुफ्त उठाना
यूँ पसंद है मुझे गर्मी की छुट्टियां
यूँ पसंद है मुझे गर्मी की छुट्टियां
लाइट जाने पे हाथ पंखों से हवा करना
चने भुग्ड़े चाट बना कर खाना
सोफ्टी वाले भैया की ३ बजे राह देखना
उससे और चेर्री डालने की जिद करना
और कितना हसीन था वो दोपहर में सुस्ताना
5 बजने पर चाय बनाना
रोज़ शाम लॉन और पेड़ों में पानी देना
महोल्ले की औरतों का घर में जमावट
वो रतजगा, वो गीत
वो मस्ती, वो अल्हड़पन
मेरे बच्चे भी यूँ गर्मी की छुट्टियाँ बिताएंगे
शक है मुझे
कभी रुकेंगे ये बदलाव
मेरे बच्चे भी यूँ गर्मी की छुट्टियाँ बिताएंगे
शक है मुझे
कभी रुकेंगे ये बदलाव
शक है मुझे
No comments:
Post a Comment