Monday, 14 November 2011

time and distance are cruel to everyone and it sure has changed our relationship-this sisterhood ....to my elder sis- who moved to another city right after marriage- with love

हम जो कभी बहुत करीब थे
साथ दिन काटते थे
आज हफ़्तों - हफ़्तों बात भी नहीं करते

हम जो कभी साथ थे, एक दोसरे को 'बचाया' करते थे,
आज दूर रहते हुए भी फ़ोन पे लड़ लेते हैं
हम जो कभी, जब साथ थे, खाने पे एक दुसरे का इंतज़ार करते थे
आज, सवेरे से उसने कुछ खाया की नहीं, पूछते भी नही

मैं जब साथ थी, किसे serve कर रही थी-
खुद को या उस 'साथ' को ?
खुद को- हर 'साथ' में हम खुद को ही serve कर रहे होते हैं

साथ छुटा, और आदतें जो साथ पाली थी वो भी छुटी
कहा था कुछ न बदलेगा तेरे दूर  रहने से
पर सब बदल जाता है

अब हम लड़ते हैं, हफ़्तों सुध नहीं लेते, खाने का नहीं पूछते,
फोर्मल हो गए हैं हम,
कुछ कहने-पूछने से पहले दो बार सोचते हैं

और उसकी हर बात को याद रखते हैं
क्यूंकि इन दिनों हम कम बोलते हैं


No comments:

Post a Comment

Kavyitri ko rat race kha gyi!

woh kavyitri kahan gyi use dhondti hun main  corporate kha gya us kavriti ko  par weekends to mere hain,  choices to meri hain  corporate me...