पेन जादुई है
शब्द चमत्कारी
खाली पन्ना luxury
और लिखने को कितना कुछ
इस दुनिया में जितनी बातें हैं
सभी लिखी जा सकती हैं
पन्नो पे उतारी जा सकती हैं
कब किसकी बारी आये
किसके ज़रिये आये
आयें बातें, जितनी आना चाहें
मैं भी तैयार हूँ, जरिया बनने के लिए
-----------------------------------------------------------------------
सीधे सीधे चलूँ या फिर वो सीधी रेखा ही उठा कर फ़ेंक दूँ
चुपचाप बात मान लूँ या फिर कानों में रुई डाल लूँ
---------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------
सीधे सीधे चलूँ या फिर वो सीधी रेखा ही उठा कर फ़ेंक दूँ
चुपचाप बात मान लूँ या फिर कानों में रुई डाल लूँ
---------------------------------------------------------------
बहुत खूब!
ReplyDeleteसादर
:) bahaut bahaut shukriya
ReplyDelete