बचपन में ऊँगली पकड़ कर
रोड क्रोस करवाती थी वो
इन दिनों अनायास ही
रोड क्रोस करते हुए
मेरा हाथ उनके हाथ
की और बढ़ जाता है
बचपन में वो गौद में लिए
अस्पतालों में ऊपर नीचे चक्कर काटती थी
इन दिनों वो हमारे फ्री होने का इंतज़ार करती हैं
बचपन में जोर ज़बरदस्ती से
हमें दूध, सब्जी खिलाई जाती थी,
आज कल ऐसा इनके साथ होता है
बचपन की बीमारी में वो दवाइयां निकाल के
पानी संग हाथ में थमाती थी
इन दिनों हम ऐसा करते हैं
जिसने हमें दुनिया दिखाई, सिखाई
आज उसी का हम दुनियादारी का पाठ पढ़ा देते हैं
जिसने बोलना, पढना सिखाया
उसे ही कितनी बातों पे टोक देते हैं
बचपन में पूरा दिन काम करती माँ के पीछे पीछे डोला करते थे
इन दिनों काम करते हुए हम आगे रहते हैं और वो ज़रा से पीछे
कैसे हमारे दौर की माएं इतनी आसानी से background में सरक जाती हैं
हम इतने समझदार कबसे हो गए? माँ इतनी आश्रित कब से हो गयी?
ये role reversal कब से हो गया ?
माँ अब भी माँ है
हम अब भी बच्चे हैं
caretaking mutual हो गयी है
रोड क्रोस करवाती थी वो
इन दिनों अनायास ही
रोड क्रोस करते हुए
मेरा हाथ उनके हाथ
की और बढ़ जाता है
बचपन में वो गौद में लिए
अस्पतालों में ऊपर नीचे चक्कर काटती थी
इन दिनों वो हमारे फ्री होने का इंतज़ार करती हैं
बचपन में जोर ज़बरदस्ती से
हमें दूध, सब्जी खिलाई जाती थी,
आज कल ऐसा इनके साथ होता है
बचपन की बीमारी में वो दवाइयां निकाल के
पानी संग हाथ में थमाती थी
इन दिनों हम ऐसा करते हैं
जिसने हमें दुनिया दिखाई, सिखाई
आज उसी का हम दुनियादारी का पाठ पढ़ा देते हैं
जिसने बोलना, पढना सिखाया
उसे ही कितनी बातों पे टोक देते हैं
बचपन में पूरा दिन काम करती माँ के पीछे पीछे डोला करते थे
इन दिनों काम करते हुए हम आगे रहते हैं और वो ज़रा से पीछे
कैसे हमारे दौर की माएं इतनी आसानी से background में सरक जाती हैं
हम इतने समझदार कबसे हो गए? माँ इतनी आश्रित कब से हो गयी?
ये role reversal कब से हो गया ?
माँ अब भी माँ है
हम अब भी बच्चे हैं
caretaking mutual हो गयी है
अच्छा संदेश और दिल को छू जाने वाली रचना।
ReplyDeleteसादर
aapka comment padhne ke baad maine vapas ke ise padha,,,dekh rahi thi kya un shabdon ke laayak hai jo aapne iski tareef mein bakshe hain...result nahi nikaal paayi par bahaut bahaut shukriya :)
ReplyDeleteजिसने हमें दुनिया दिखाई, सिखाई
ReplyDeleteआज उसी का हम दुनियादारी का पाठ पढ़ा देते हैं
इन बेहतरीन पंक्तियों को फिर से पढ़िएगा रिज़ल्ट निकालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी :)
माँ अब भी माँ है
ReplyDeleteहम अब भी बच्चे हैं !!