ऐसे जीओ की शोर हो
ऐसे जीओ की बातें बनें
ऐसे जीओ की किस्से उडें
चुप्पी में क्या रखा है- चुप्पी के अलावा
अलगाव में क्या रखा है-अलगाव के अलावा
बेबसी में क्या रखा है- बेबसी के अलावा
खबर आये की तुम आते हो, तो चर्चे चलें
वक्त हुए और तुम जाओ तो फिर चर्चे चलें
तुम्हारा नाम चर्चों में शामिल हो, ऐसे जियो
शोर करो, ठहाके लगाओ
शौक मनाने की धज्जियां उड़ाते चलो
धुल उड़ाते चलो, शोर मचाते चलो
No comments:
Post a Comment