तू घूम, तू झूम, तू भटक, तू भूल
तू गिर, तू उठ, तू झटक, तू पटक
तू भूल जा, तू उन्हें भूलने दे
तू याद कर, तू उन्हें याद दिला
क्या नियम हैं और किसने बनाये हैं?
क्या सही है और कौन यहाँ बैठा चौधरी है?
जो हाथ आये वो कौड़ी, जो दूर दिखे वो सोना!!
तुझे ढूँढना नहीं, भूलना है
वो सब जो अब तक सीखा
वो सब जो औरों ने सिखाया
और तुने सिर्फ रट्टा लगाया
No comments:
Post a Comment