हाथों की लकीरों पे तकदीर लिखी होती है ?
तो पैरों की पे क्यूँ नही ?
क्यूँ तकदीर लिखने वाले ने उसे हाथ पे ही छापना ठीक समझा
या यूँ हुआ, पहले पहल समझने वाले को,
हाथ हाथ में ले कर, पकड़ना अच्छा लगा , पैर पकड़ने से
माथे की लकीरें भी कुछ कहती हैं?
रेत इंसान होती तो रेत की लकीरें भी भाग्य बताती
कुछ अपना, कुछ उनका जो उस के सीने को सहला के गए हैं
रेत के भी अपने तरीकें होते हैं , वो मालूम नही होने देती
मुझसे पहले कितने उस पे चल के गए हैं
मुझसे पहले कितने उस पे चल के गए हैं
मैं एक बार रेत पे गयी थी मेरा कुछ हिस्सा आज भी वहां है
chalo ye bhi acchhaa huaa,main aaj kisi ke ret par kadmon ke nishaan dekh aayaa.....mera bhi kuchh hissaa vahaan chhod aayaa....!!
ReplyDelete:)
Delete