माँ के साथ कितनी ही चीज़ें खत्म हो जाएँगी
गाँव वाली कहावतें
छोले कैरी के अचार की रेसिपी
क्रोएशिया के बनी हुई स्वेटर्स
माँ, आप अपने साथ कितनी ही चीज़ें ले जाओगी !
जब माँ की याद आएगी तो क्या करोगे?
माँ की बनायीं स्वेटर पहन के बैठ जायेंगे
क्या चीज़ होती माँ,
हम समझ ही नहीं पाते
हम समझ ही नहीं पाते
किस मिटटी की बनी होती है माँ
तब तक नहीं,
जब तक हम खुद माँ नहीं बन जाते
जब तक हम खुद माँ नहीं बन जाते
अब जब माँ है मेरे पास, कितनी आसानी से भूल जाती हूँ मैं
की एक दिन माँ नहीं होगी
जो आप को इस दुनिया में लायी, वो ही नहीं होंगी
Let's go and tell our mothers how much we love them
How much we are grateful to them
She meant the world to us, let them know she is still our world
how much they deserved and how little they got
I love you, Maa.
No comments:
Post a Comment