दोस्त जो बिजी हो गए
दोस्त जो शादी कर के दूर बस गए
दोस्त जो बदल गए
दोस्त जो दोस्त ही न रहे
उन सभी दोस्तों को सलाम
जो कभी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रहे !
दोस्त जो भीड़ में पीछे छूट गए
दोस्त जिन्हे हम भूल गए
दोस्त जो हमेशा जन्मदिन भूल जाते थे
उन सभी दोस्तों को सलाम
दोस्त जिनके कारण हमें teachers से उलाहना सुननी पड़ती थी
दोस्त जिन्हे हम मम्मी पापा से मिलाने से बचते थे
तो कुछ दोस्त जो इतने संस्कारी थे की मम्मी पापा से हम सुनते थे
दोस्त जो असाइनमेंट कॉपी करने के लिए दिया करते थे
दोस्त जो शादी कर के दूर बस गए
दोस्त जो बदल गए
दोस्त जो दोस्त ही न रहे
उन सभी दोस्तों को सलाम
जो कभी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रहे !
दोस्त जो भीड़ में पीछे छूट गए
दोस्त जिन्हे हम भूल गए
दोस्त जो कभी सड़क पे मिले थे, तो कुछ tution classes पे
दोस्त जो हमेशा रात 12 बजे ही जन्मदिन wish करते थेदोस्त जो हमेशा जन्मदिन भूल जाते थे
उन सभी दोस्तों को सलाम
दोस्त जिनके कारण हमें teachers से उलाहना सुननी पड़ती थी
दोस्त जिन्हे हम मम्मी पापा से मिलाने से बचते थे
तो कुछ दोस्त जो इतने संस्कारी थे की मम्मी पापा से हम सुनते थे
दोस्त जो असाइनमेंट कॉपी करने के लिए दिया करते थे
तो कुछ दोस्त, जो हमसे कॉपी करते थे
उन सभी दोस्तों को सलाम
जो कभी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रहे !
जो कभी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रहे !
दोस्त जिनकी शादियों में हम ना जा पाए
दोस्त जो हमारी में ना आ पाए
कुछ दोस्त जो कभी हमसे शादी करना चाहते थे
तो कुछ दोस्त, जो शादी कर के गायब हो गए
कुछ दोस्त जिनने अब तक शादी नहीं की
कुछ दोस्त, जो अब कहाँ बस गए हैं हमें पता नहीं
कुछ दोस्त जो कभी हमसे शादी करना चाहते थे
तो कुछ दोस्त, जो शादी कर के गायब हो गए
कुछ दोस्त जिनने अब तक शादी नहीं की
कुछ दोस्त, जो अब कहाँ बस गए हैं हमें पता नहीं
दोस्त, जिनकी फेसबुक पे भी कोई खबर नहीं
उन सभी दोस्तों को सलाम
जो कभी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रहे !