चाहत क्या होती है
किसी को चाहना क्या होता है?
किसी को पाने की मुराद क्या होती है?
चाहत किस रंग की होती है?
किस तरंग की बनी होती है
किस ढंग से नसों में घुलती है
और दिलोदिमाग पे छा जाती है
चाहत क्या होती है?
-------------------------------------------------
ये चाहत काले बदल है
बरस क्यों नही जाते
किसी को चाहना क्या होता है?
किसी को पाने की मुराद क्या होती है?
चाहत किस रंग की होती है?
किस तरंग की बनी होती है
किस ढंग से नसों में घुलती है
और दिलोदिमाग पे छा जाती है
चाहत क्या होती है?
-------------------------------------------------
ये चाहत काले बदल है
बरस क्यों नही जाते
ये चाहत चाय में डूबा हुआ बिस्किट है
गिर क्यों नहीं जाता :)